निकाय चुनाव: पहले दिन नहीं कराया किसी ने नामांकन, नवगछिया में 17 और पीरपैंती में 14 ने कटायी रसीद
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। राज्य में नगर निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसके साथ ही नामांकन करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस प्रक्रिया के तहत नवगछिया नगर परिषद और कहलगांव नगर पंचायत प्रशासन ने सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली हैं। अनुमंडल कार्यालय में प्रथम चरण में नामांकन की प्रक्रिया शनिवार से आरंभ हो गयी। कहलगांव के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम मधुकांत ने बताया कि नामांकन कार्यालय के आसपास धारा 144 लागू कर दी गयी है। पहले दिन शनिवार को किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। वहीं पीरपैंती प्रखंड में नयी बनी नगर पंचायत के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी। शनिवार को पहले दिन मुख्य पार्षद पद के लिए 04, उपमुख्य पार्षद के लिए 02 व पार्षद के लिए 08 लोगों ने एनआर कटाये। हालांकि नामांकन के पहले दिन किसी ने नामजदगी के पर्चे दाखिल नहीं किये। इधर नवगछिया नगर परिषद चुनाव के लिए पहले दिन किसी ने नामांकन नहीं कराया। यहां 17 लोगों ने एनआर कटाया। एसडीओ उत्तम कुमार ने अनुमंडल परिसर के निकास और प्रवेश द्वार पर पांच दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की है।