आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लेने बालभारती विद्यालय की सांस्कृतिक टीम पटना के लिए रवाना
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पटना में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आयोजित देशभक्ति नृत्य पर आधारित समूह नृत्य प्रतियोगिता "ये देश है मेरा" कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बाल भारती विद्यालय की 21 छात्राएं मारवाड़ी सम्मेलन की नगर शाखा नवगछिया के बैनर तले शनिवार को पटना के लिए रवाना हुई। सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष महेश जालान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रत्येक जिलों की शाखाओं से प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पटना पहुंचेंगे। विदित हो 3 साल पहले भी नवगछिया शाखा की टीम ने पटना में अपना परचम लहराया था। सांस्कृतिक टीम के साथ भागलपुर प्रमंडलीय उपाध्यक्ष विनोद केजरीवाल, विद्यालय के प्रशासक डी पी सिंह, प्रशिक्षक निभाष मोदी, खेल शिक्षक विकास पांडे, शिक्षिका अंजली सिंह एवं सोनल केडिया भी हैं।