ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर: जांच के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए राजेश, कहा-जब्त चांदी का पक्का बिल दिखाएंगे

भागलपुर: जांच के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए राजेश, कहा-जब्त चांदी का पक्का बिल दिखाएंगे
राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार, भागलपुर। नगर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के घर व प्रतिष्ठानों में पिछले चार दिनों तक इनकम टैक्स की टीम जांच के बाद रविवार को राजेश व उनके परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल का बैकअप लेने के बाद दोपहर तीन बजे लौट गई। उन अफसरों ने छह दिन में जमीन-जायदाद के कागजात दिखाने का निर्देश दिया है। इस बीच जो सामान दिखाए जाएंगे, उसके पक्के कागजात भी दिखाने होंगे। साथ ही जरूरत पड़ने पर इनकम टैक्स के स्थानीय कार्यालय में बुलाकर इन लोगों से पूछताछ की जाएगी। 

जांच के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए राजेश, कहा-जब्त चांदी का पक्का बिल दिखाएंगे

पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा इनकम टैक्स की जांच के बाद रविवार को पहली बार मीडिया के सामने आकर कहा कि छापेमारी में किसी की साजिश भी है तो उनका धन्यवाद है। जो कमियां हैं, उसे सुधारा जाएगा। इस छापेमारी से हमारे जीवनशैली में कोई अंतर नहीं आएगा। उन्होंने अपनी ओर से वीडियो जारी कर कहा कि इस तरह की छापेमारी से परेशानी तो होती ही है। पहले दिन छानबीन के दौरान टीम का रुख सख्त था। बाकी तीन दिन हमारी ओर से और उनकी ओर से भी पूरा सहयोगात्मक बातें रही। ऑफ द रिकॉर्ड उन अधिकारियों ने भी माना है कि किसी ने बड़ा परसेप्शन दिखाया था, पर ऐसा कुछ नहीं मिला। गुंडा बैंक को लेकर कहा कि इससे हमारी छवि खराब करने की कोशिश की गयी, हमसे मिलने वालों के घर भी टीम ने छापेमारी की। 200 किलो से ज्यादा चांदी मिलने की बात पर बताया कि जब हमारे पांच-पांच बड़े शोरूम हैं तो इतनी चांदी मिलना तय है। हम पक्के बिल दिखाएंगे।

वहीं पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने रविवार को ही अपने फेसबुक पर भी पोस्ट डाला है कि जब पूरा परिवार, मित्र, स्नेही जन साथ हों, तो बड़ी से बड़ी भी समस्या छोटी लगती है। आज हमारे आवास एवं सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानो में 5 दिनो से चल रही आयकर विभाग की जाँच प्रक्रिया पूर्ण हुई। इस दौरान हमारी ओर से विभाग के अधिकारियों को पूर्ण सहयोग किया गया। आप सभी के स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद से हम सभी कुशल मंगल हैं और कल से आप सभी के बीच पहले की ही तरह उपस्थित रहेंगे। साथ ही, आप सभी से यही आग्रह है कि अपना विश्वास यूँ हीं बनाए रखें, सूत्रों के हवाले से आ रही सनसनीखेज अफवाहों पर ध्यान मत दें।