ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बच्चों से भरी टेम्पो को पिकअप ने मारी टक्कर, 7 बच्चे सहित नौ लोग घायल, 3 भागलपुर रेफर

बच्चों से भरी टेम्पो को पिकअप ने मारी टक्कर, 7 बच्चे सहित नौ लोग घायल, 3 भागलपुर रेफर 
राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें रंगरा से नवगछिया को जा रही बच्चों से भरी टेम्पो को अर्जुन कॉलेज के पास एक पिकअप ने जोरदार सीधी टक्कर दे मारी। जिसके फलस्वरूप 7 बच्चे सहित नौ लोग घायल हो गए। सभी स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए दो बच्चों सहित तीन को भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। 
दुर्घटनाग्रस्त सवारी ऑटो में सवार सभी बच्चे मदरौनी और रंगरा से नवगछिया के थे। जो गौशाला रोड स्थित बाल भारती विद्यालय तथा पोस्ट ऑफिस रोड स्थित बालभारती स्कूल जाने को रोजाना की तरह सवार थे। अर्जुन कॉलेज के पास इस ऑटो की सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी से सीधी टक्कर हो गई। जिसके फलस्वरूप 7 बच्चे सहित नौ लोग घायल हो गए। सभी को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां से वर्ग 10 की छात्रा शालिनी कुमारी तथा वर्ग 5 के छात्र आरव कुमार तथा एक अभिभावक अजय कुमार को बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया। इस सड़क दुर्घटना की सूचना पर घायल सभी बच्चों के परिजन तथा दोनों विद्यालय के प्राचार्य एवं विद्यालय प्रशासन के लोग अस्पताल पहुंचे। जहां अधिकांश बच्चों का अस्पताल में उपचार कर दिया गया। वहीं दो बच्चों को भागलपुर भेजे जाने पर दोनों विद्यालय के प्राचार्य मुरारी लाल पंसारी और नवनीत सिंह तथा विद्यालय प्रशासन के अभय प्रकाश मुनका ने भागलपुर अस्पताल जाकर उपचार शुरू करवाया। 

मदरौनी से पढ़ने के लिए नवगछिया आ रहे थे बच्चेः सड़क हादसा बुधवार सुबह 8 बजे के करीब हुआ था। सभी बच्चे पढ़ने के लिए रंगरा के मदरौनी से बाल भारती स्कूल नवगछिया आ रहे थे। घायलों में मदरौनी निवासी पंकज कुमार की पुत्री शालीनी कुमारी, अनिकेत कुमार के पुत्र आरव सिंह, जिवेश कुमार सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह के पुत्र राज सिंह, अभिषेक कुमार सिंह के पुत्री आरोही कुमारी के अलावा कोमल कुमारी, सिद्धी कुमारी और मदरौनी निवासी चालक अभिषेक कुमार शामिल हैं। 

"नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल की स्थिति काफी लचर है. हादसे के समय न तो ड्यूटी पर डॉक्टर थे, न एम्बुलेंस न ही एक्स-रे की सुविधा रहती है. यहां के डॉक्टरों को मुख्यालय के 7 किलोमीटर में रहना चाहिए, लेकिन सभी भागलपुर से आते-जाते हैं. यहां से सिर्फ मरीजों को रेफर कर दिया जाता है. यहां जब रेफरल अस्पताल है तो सभी तरह की सुविधाओं को ठीक किया जाना चाहिए." -विपिन कुमार मंडल, सदस्य, जिला परिषद इस्माइलपुर

इधर बालभारती विद्यालय के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, डॉ बीएल चौधरी, अभय प्रकाश मुनका, प्रशासक डीपी सिंह, प्राचार्य नवनीत सिंह, मुरारी लाल पंसारी, जिला पार्षद विपिन मंडल, नवगछिया भाजपा के जिला मंत्री मुकेश राणा, भागलपुर भाजपा के उपाध्यक्ष रौशन सिंह, लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा के संरक्षक नरेश केडिया सहित जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया यतेन्द्र कुमार पाल, नवगछिया एसपी एसके सरोज ने सभी घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने को कामना की है।