ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

किसान भवन गोराडीह में खरीफ महाभियान का हुआ आयोजन

किसान भवन गोराडीह में खरीफ महाभियान का हुआ आयोजन
नव-बिहार समाचार, गोराडीह। किसान भवन गोराडीह में मंगलवार को प्रखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यकर्म का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि पवन चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी गोराडीह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कहलगांव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी गोराडीह, सबौर कृषि विश्वविधालय के वैज्ञानिक, प्रखंड प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य सन्नी यादव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संतोष तांती, कौशलतांती,किसान सलाहकार, पैक्स अध्यक्ष सहित प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसान शामिल हुए।
विधायक प्रतिनिधि पवन चौधरी ने बताया की केंद्र और राज्य सरकार सहित आपसबों के विधायक किसानों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। गोराडीह सहित विधानसभा के कई इलाकों में सिंचाई हेतु नहर, छिटका, स्लूइस गेट, नलकूप निर्माण सहित उनकी समस्याओं को विधानसभा, संबंधित विभाग में निवारण हेतु उठाया गया है। किसानो के हित के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा कई योजनाओं का शुरुआत किया गया है। जिसका लाभ किसानों तक पहुंच रहा है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है, इस योजना के अन्तर्गत छोटे और सीमान्त किसानों जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि हो उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6 हजार रूपया मिल रहा है। भागलपुर जिला में 2लाख 81हज़ार किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रति वर्ष 6 हज़ार रुपया किस्तों में भेजा जाता है। कृषि कार्य के लिए हर उपकरण से लेकर बिचडा तक अनुदानित दर पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है, खेतों तक सिंचाई हेतु बिजली, पानी पहुंचाई जा रही है। 
किसान कम लागत से वैज्ञानिक तरीके से खेती कर अधिक उपज पैदा कर सकते है। समय-समय पर शिविर लगाकर किसानों को वैज्ञानिक तरीके से उन्नत खेती करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।