ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया नगर के प्रोफेसर कॉलोनी में हुई चोरी को लेकर पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन

नवगछिया नगर के प्रोफेसर कॉलोनी में हुई चोरी को लेकर पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन


नवगछिया। नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कालोनी के एक घर में गृह स्वामी के नहीं रहने पर चोरों ने दो कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने तीन कमरों से जेवरात और नगदी इत्यादि की चोरी कर वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंध में प्रोफेसर कॉलोनी निवासी जयदेव भगत ने नवगछिया आदर्श थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन भी दिया है। 


जिसमें बताया गया है कि सात मार्च को सपरिवार जमालपुर अपने संबंधी के घर गया हुआ था। वहीं 10 मार्च को सुबह पड़ोसी ने फोन कर बताया कि रात्रि में आपके घर चोरी हुई हैं। सूचना पर घर पहुंचा तो देखा कि दो रूम के दरवाजा का ताला टूटा हुआ हैं। तीन रूम का समान इधर उधर बिखरा पड़ा हैं। 


जिसमें से एक जोड़ी सोने की कान की बाली, सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी का पायल, नकद 20 हजार के अलावा कुछ कीमती सामान गायब थे। जबकि ताला तोड़ने के लिए उपयोग में लाया गया लोहे का रॉड पड़ा हुआ है।