खरीक। आदर्श उच्च विद्यालय तुलसीपुर की छात्रा ध्रुवगंज निवासी दीपक कुमार के पुत्री भानुप्रिया ने इंटर की परीक्षा के दौरान साइंस संकाय में 453 अंक लाकर विद्यालय के साथ- साथ खरीक प्रखंड का भी नाम रोशन किया हैम जिससे ध्रुवगंज गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त है। भानुप्रिया ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। वही माता रीता देवी और भाई केशव प्रसाद ने मिठाई खिलाकर भानुप्रिया के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इधर विद्यालय के प्राचार्य जयशंकर प्रसाद एवं शिक्षक राजेश कुमार ने भी भानुप्रिया को शुभकामनाएं दी है।