कहलगांव (नव-बिहार समाचार)। रंगों का त्योहार होली और शब-ए-बारात पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला पदाधिकारी भागलपुर सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर बाबूराम ने कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र में 119 जगहों पर पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। सभी जगहों पर इसके अतिरिक्त पुलिस बल भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। यह जानकारी कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत ने देते हुए सभी अनुमंडल वासियों से भाईचारे के तहत शांतिपूर्वक होली और शब-ए-बारात का त्यौहार मनाने की अपील की है।