ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा के नेतृत्व में प्रमंडलीय कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मियों ने ली नशा मुक्ति की शपथ

प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा के नेतृत्व में प्रमंडलीय कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मियों ने ली नशा मुक्ति की शपथ
भागलपुर। प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री प्रेम सिंह मीणा, प्रमंडलीय आयुक्त के नेतृत्व में प्रमंडलीय कार्यालय से सम्बंधित पदाधिकारियो/कर्मियो ने मद्य पान के विरुद्ध शपथ लिया। समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन के नेतृत्व में समाहरणालय संवर्ग के सभी पदाधिकारियो एवं कर्मियों ने मद्यपान के विरुद्ध शपथ ली। उक्त अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित अन्य शाखाओं के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता जैसे निबंध, वाद विवाद एवं चित्रकला में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र एवं ज्ञानपरक  पुस्तक देकर प्रोत्साहित किया। 

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा कार्यालय के सौजन्य से शहर के चिन्हित स्थलों पर मद्य निषेध अभियान संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। वही जिला एवं प्रखंड स्तरो पर प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया।