ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बाल भारती विद्यालय के पूर्ववर्ती दो छात्रों ने नीट परीक्षा में पायी सफलता

बाल भारती विद्यालय के पूर्ववर्ती दो छात्रों ने नीट परीक्षा में पायी सफलता
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय बाल भारती विद्यालय के पूर्ववर्ती दो छात्रों ने नीट परीक्षा 2021 में सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने बताया कि इन दोनों छात्रों ने सत्र 2018 में बाल भारती विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा पास की थी। जिनमें स्नेहिल राजीव ने 720 में 623 अंक प्राप्त किया है। उसका ऑल इंडिया रैंक 10295 एवं सामान्य श्रेणी में 4479 रैंक है।  स्नेहिल राजीव के पिता का नाम बालकृष्ण पंसारी एवं माता का नाम रूपा पंसारी है। वहीं दूसरे छात्र सौरभ कुमार ने 720 में 630 अंक प्राप्त किया है। उसका ऑल इंडिया रैंक 8393 एवं ओबीसी श्रेणी में 3107 रैंक है। सौरभ के पिता का नाम मिथिलेश कुमार एवं माता जी का नाम सिंधु वर्मा है।
विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों की इस सफलता से बच्चों के परिवार एवं नवगछिया में खुशी की लहर है। बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, सचिव जगदीश प्रसाद मवंड़िया, कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं  ने बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।