अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले ने स्टेशन चौक पर जलाया योगी आदित्यनाथ का पुतला
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले की ओर से नवगछिया स्टेशन चौक पर रोष प्रदर्शन करते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया। प्रदर्शन के दौरान योगी इस्तीफा दो, तीनों कृषि क़ानून रद्द करो, योगी मुर्दाबाद, दिल्ली का किसान आंदोलन जिंदाबाद, भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महा सभा जिंदाबाद, भाकपा माले जिंदाबाद इत्यादि नारे भी बुलंद किये गए।
वहीं भाकपा माले के जिला सचिव बिन्देश्वरी मण्डल ने कहा कि मोदी -योगी की सरकार किसानों की हत्यारी सरकार है। लेकिन यह देश किसानों का है और किसानों की लड़ाई किसान विरोधी सरकार के खात्मे तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस वार इतिहास किसान -मजादूरों का होगा। इस प्रदर्शन में नवगछिया भाकपा माले प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, राधेश्याम रजक, गुरु देव सिंह, राजकिशोर यादव, रविंदर मिश्रा, त्रिवेणी शर्मा, मनोज शर्मा, रामचरण मण्डल, श्याम लाल मण्डल, नीतीश सिंह, रणजीत शर्मा, सुमन मण्डल आदि कार्यकर्ता शामिल थे।