जिला परिषद के लिए बिहपुर पश्चिम से 4 और पूरब से 12 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में, जानें किसको क्या मिला चुनाव चिन्ह
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। अनुमंडल कार्यालय नवगछिया द्वारा पंचायत चुनाव 2021 के तहत बिहपुर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 01 के 4 एवं 02 के 12 वैद्य नामांकित प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। इस संबंध में नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल द्वारा जारी सूचना में सभी उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह भी जारी कर दिया गया है।
बिहपुर पश्चिम क्षेत्र संख्या 01 से
रजनी कुमारी को लेटर बॉक्स,
रेनू चौधरी को ताला और चाबी,
अन्नपूर्णा सिंह को चक्की तथा
मीना देवी को लेडी पर्स छाप चुनाव चिन्ह मिला है ।
बिहपुर पूरब क्षेत्र संख्या 02 से
अनिता कुमारी को चक्की,
अरुण कुमार सिंह को लेडी पर्स,
अशोक दास को लेटर बॉक्स,
आशीष कुमार को ताला और चाबी,
उत्तम कुमार को मक्का,
पिंटू कुमार यादव को प्रेशर कुकर,
मोईन राईन को रेल का इंजन,
रघुनाथ दास को आरी,
राजीव रंजन कुमार को अंगूर का गुच्छा,
राजीव कुमार को सिलाई की मशीन,
सत्य प्रकाश झा को स्लेट,
समीर कुमार को मछली एवं
हिमांशु कुमार को वैन चुनाव चिन्ह मिला है ।