नवगछिया पुलिस जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जारी है मास्क जांच एवं वाहन जांच अभियान, वसूला गया 3850 रुपया
नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत पुलिस जिला नवगछिया के विभिन्न थाना की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में मास्क जांच और वाहन जांच अभियान जारी है। इसी के तहत कई थाना क्षेत्रों में गुरुवार को भी मास्क जांच एवं वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस जांच अभियान में पुलिस ने मास्क जाँच में ₹850 एवं वाहन चालको से ₹3000, कुल 3850 रुपये की राजस्व की वसूली की।
इसकी पुष्टि नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने करते हुए कहा कि सड़क मार्ग पर विभिन्न सुरक्षा दृष्टिकोण से वाहन चेकिंग अभियान लगातार विभिन्न थाना पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है। साथ ही पुलिस की गश्ती भी एनएच 31 एवं अन्य सड़क मार्ग पर तेज कर दी गई है। ताकि अपराधिक घटना पर रोक लग सके। इसी के मद्देनजर वाहन जांच अभियान चलाकर दोपहिया वाहनों के कागजात के साथ-साथ बाइक सवार चालक का हेलमेट, मास्क आदि का भी जांच किया गया।