नवगछिया भागलपुर सहित देश भर में 11 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, होगा लंबित मामलों का निपटारा
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। भागलपुर सहित देश भर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जहां अदालतों में दीवानी और फौजदारी मामलों के साथ विभिन्न विभागों के मामलों में लगातार हो रहे बढ़ोतरी को कम करने के उद्देश्य से निपटारा किया जाएगा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा पूरे देश में 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। भागलपुर विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव रूंपा कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि 11 सितंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर पर्व के माहौल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। पूरे देश में फौजदारी, दीवानी और सुलहनीय मामलों जैसे बैंक, टेलीफोन, बिजली, पानी की समस्याओं को ऑन द स्पॉट निष्पादित किए जाने को लेकर व्यवस्था की गई है। सभी विभागों के अधिकारी और संबंधित पदाधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान मौजूद रहेंगे।
डालसा की सचिव ने बताया कि कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान अधिक से अधिक मामलों को निष्पादित किया जाएगा। जिसको लेकर भागलपुर व्यवहार न्यायालय के साथ साथ कहलगांव और नवगछिया व्यवहार न्यायालय में अलग-अलग बैंच की व्यवस्था की गई है। साथ ही रुंपा कुमारी ने आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेने की अपील भी की है।