ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में मील टोला के पास हो रही अवैध वसूली पर लगेगी तत्काल रोक, वसूली करने वाला जाएगा जेल: एसपी

नवगछिया में मील टोला के पास हो रही अवैध वसूली पर लगेगी तत्काल रोक, वसूली करने वाला जाएगा जेल: एसपी
नवगछिया। वाणिज्य परिषद एवं लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन द्वारा स्थानीय बालभारती स्कूल में रविवार की शाम पुलिस व्यवसाई संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नवगछिया के एसपी सुशांत सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अशोक कुमार, थाना अध्यक्ष भारत भूषण तथा लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल एवं वाणिज्य परिषद के जोन चेयर पर्सन पवन कुमार सर्राफ सहित दर्जनों प्रमुख व्यवसाई और नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। 
इस संवाद कार्यक्रम के दौरान मो सोनी इकराम, प्रदीप जैन, नवनीत सिंह, मुरारी लाल चिरानिया, अशोक सिंह, राजेश कानोडिया, अजय रूंगटा, पवन सर्राफ इत्यादि ने शहर में बढ़ते अपराध, जाम की समस्या, पुलिस की रात्री गश्ती, मील टोला में अवैध वसूली, नाबालिग युवकों द्वारा वाहनों का परिचालन, ओवरलोड वाहनों से होने वाले खतरे इत्यादि समस्याओं पर चर्चा की।
इस संवाद कार्यक्रम में जगदीश मावंडिया, डॉ अरुण राय, डॉ बीएल चौधरी, विश्वनाथ यादुका, नरेश केडिया, राम प्रकाश रूंगटा, मुरारी लाल चिरानिया, भगवती पंसारी, दिनेश केडिया, राजेश भगत, मोहन लाल चिरानिया, पंकज टिबरेवाल, उमंग वर्मा, रवि चौधरी, विक्रम खंडेलवाल, शंकरलाल अग्रवाल, जयप्रकाश केडिया इत्यादि व्यवसायी एवं प्रमुख लोग बैठक में मौजूद थे।
 मौके पर ही पुलिस अधीक्षक एसके सरोज ने कहा मेरे संज्ञान में यह मामला नहीं था इसकी सही व्यवस्था कर दी जाएगी। इस अवैध वसूली पर तत्काल प्रभाव से रोक लगेगी, मामले की जांच कर दोषी को जेल भेजा जाएगा। पिछले दिनों बाजार में हुई आपराधिक मामलों की जांच चल रही है। जिसमें से एक की गिरफ्तारी हो गई है, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई भी जल्द ही की जाएगी।