ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में बाढ़ की स्थिति हुई गंभीर, मुख्यमंत्री लेंगे स्थिति का जायजा आज


नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। गंगा और कोसी नदी में आई बाढ़ के कारण नवगछिया अनुमंडल की स्थिति गंभीर होते जा रही है। लगातार गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से इस्माइलपुर प्रखंड स्थित रिंग बांध करीब 40 50 फिट में ध्वस्त हो चुका है। जिससे कई गांव में तेजी से पानी फैल रहा है। नवगछिया में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है। इस भयावह स्थिति के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार को नवगछिया स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय आएंगे। जहां से बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा के बाद गोपालपुर प्रखंड स्थित सिंघीया मकनपुर स्थित लाल जी मध्य विद्यालय जाएंगे। जहां इन दिनों गोपालपुर प्रखंड कार्यालय चल रहा है। इसके बाद पकड़ा उच्च विद्यालय में पदाधिकारियों के साथ बाढ़ कटाव कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवगछिया अनुमंडल में आई गंगा और कोसी की बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।
नदी के जलस्तर में अभी भी वृद्धि देखी जा रही है. इसे देखते हुए एसडीआरएफ की टीम ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। लेकिन जिस रफ्तार से पानी बढ़ रहा है, उससे जमींदारी बांध पर खतरा बना हुआ है। साथ ही नवगछिया के एनएच-31 पर भी आवाजाही अवरुद्ध होने की संभावना बढ़ती जा रही है। फिलहाल नवगछिया और भागलपुर प्रशासन पूरे प्रकरण पर नजर बनाए हुए है।

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत सेन, कमिश्नर प्रेम सिंह मीणा और डीआईजी सुजीत कुमार फ्लड डिवीजन के साथ कैम्प कर रहे हैं। इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा है कि नवगछिया क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की पांच टीम संलग्न हैं। प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक किचन (Community Kitchen) का भी संचालन किया जा रहा है. जिसके माध्यम से नि:शुल्क भोजन मुहैया कराई जा रही है। सामुदायिक किचन में प्रतिदिन लगभग 30 हजार व्यक्ति खाना खा रहे हैं। 

जिलाधिकारी ने बताया है कि आगामी तीन दिनों में आपदा प्रबंधन के विधि प्रावधानों के तहत जीआर की राशि बैंक खाता के माध्यम से भुगतान कर दी जायेगी। इसके साथ ही कृषि क्षति का आकलन कार्य पूरा होते ही नियमानुसार अनुदान का भुगतान भी कर दिया जायेगा।

बहरहाल बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नवगछिया अनुमंडल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही साथ राहत और बचाव कार्यों का भी जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा और जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन अपने दल-बल के साथ स्थिति का जायजा ले चुके हैं।