ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर, बांका सहित नवगछिया में भी सजावार अपराधियों की संख्या कम होने पर हेडक्वार्टर को चिंता



भागलपुर। वर्ष 2018 की तुलना में वर्ष 2019 में जनवरी से लेकर नवंबर तक के सजावार अपराधियाें की संख्या में कमी आने पर पुलिस हेडक्वार्टर ने चिंता जताई है। भागलपुर, बांका व नवगछिया तीनाें जिलाें में इस बार नवंबर तक में पिछले साल की तुलना में इस बार सजा की संख्या कम है। इसे चिंतनीय बताते हुए सीआईडी के एडीजी विनय कुमार ने तीनाें जिलाें के एसपी काे अलग-अलग पत्र लिखकर सजा दिलाने में स्पीडी ट्रायल कराने पर जाेर दिया है। वर्ष 2018 में नवंबर तक में भागलपुर जिले में कुल 250 अपराधकर्मियाें काे सजा दिलाई गई थी। जाे इस बार नवंबर तक में 204 ही है। जाे 46 कम है।

नवगछिया में भी 2018 की तुलना में कम अपराधियाें काे मिली सजा

नवगछिया पुलिस जिले में इस दाैरान वर्ष 2018 में 64 अपराधियाें काे सजा हुई थी। जबकि वर्ष 2019 में नवंबर तक 40 काे सजा हाे पाई थी। जाे 24 कम है। इसी तरह बांका जिले में 2018 नवंबर तक 236 ताे 2019 में ये संंख्या 154 ही थी। जाे 82 कम है। इस पर सीआईडी के एडीजी ने गंभीर चिंता जताते हुए तीनाें जिलाें के एसपी काे लेटर लिखा है। पत्र में सभी एसपी से कहा गया है कि सजायाफ्ता अपराधकर्मियाें की संख्या में काफी कमी आई है। जाे चिंतनीय है। स्पीडी ट्रायल के तहत अपराधकर्मियाें काे सजा दिलवाना सरकार की प्राथमिकता में है। सजा की संख्या बढ़ाने पर जाेर दिया गया है।