ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ट्रेन से कटने पर एक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रेल जाम

राजधानी नवगछिया में हाटे बाजारे कटरिया में घंटे भर से ज्यादा देर से रुकी है
राजेश कानोडिया, नवगछिया।
पूर्व मध्य रेल के बरौनी कटिहार रेल खंड में नवगछिया और कटरिया स्टेशन के बीच बनिकपुर हॉल्ट पर रविवार की सुबह करीब 8:20 बजे
63302 डाउन बरौनी कटिहार मेमू सवारी ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने  रेल यातायात को पूरी तरह से जाम कर दिया है। जिसके फलस्वरूप 63302 डाउन पैसेंजर ट्रेन बनिकपुर हॉल्ट पर ग्रामीणों ने रोक रखा है। उसके कारण से 12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस एक घंटे से ज्यादा समय से नवगछिया में रुकी है तो 13163 अप हाटे बाजारे एक्सप्रेस को कटरिया में रोका गया है। घटना की जानकारी मिलते ही रेल के स्थानीय अधिकारी और प्रशानिक अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल के लिए निकल गए हैं।