नवगछिया से राजेश कानोडिया।
पुलिस जिला नवगछिया में धड़ल्ले से चल रहे पॉलिथीन कैरी बैग के प्रतिबंधित कारोबार को लेकर
बिहार विधानसभा में विधायक ललन पासवान द्वारा लगभग एक सप्ताह पहले उठाये गए एक जबरदस्त सवाल से बिहार सरकार की व्यवस्था पर ही सवालिया निशान लग गया था। जिसके आलोक में शनिवार की अहले सुबह से ही नगर पंचायत प्रशासन ने नगर के कई ट्रांसपोर्टरों की गोदामों में छापेमारी की। इस दौरान छह ट्रांसपोर्टों की गोदामों से कुल 21 क्विंटल ही पॉलिथीन कैरी बैग बरामद हो सकी। इस दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन कैरी बैग का स्टॉक रखने व व्यापार हेतु अन्यत्र से लाने अथवा लेजाने के जुर्म में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा प्रत्येक ट्रांसपोर्ट से मात्र दो हजार के हिसाब से कुल बारह हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
इस क्रम में शनिवार को नगर पंचायत नवगछिया के मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी के प्रतिनिधि पति प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव के नेतृत्व में अहले सुबह से ही बिहार बंगाल ट्रांसपोर्ट, मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट, सूरज ट्रांसपोर्ट, निर्मल ट्रांसपोर्ट, रीतेश और रोहित की गोदामों में छापेमारी कर 21 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन कैरी बैग बरामद किया गया। साथ ही मौके पर ही सभी से दो-दो हजार का जुर्माना भी वसूला गया। इस छापेमारी दल में नगर पंचायत कर्मी शामिल थे।