ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

उप्र में बड़ा हादसा, खाई में गिरी डबल डेकर बस, 29 की मौत

नेशनल न्यूज : उत्तर प्रदेश में यमुना एक्‍सप्रेस वे पर रविवार की देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. लखनऊ से दिल्‍ली की ओर जा रही डबल डेकर बस झरना नाले की खाई में गिर गई. इस हादसे में 29 यात्रियों की मौत की खबर है. साथ ही लगभग दो दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. हादसे का शिकार हुई बस का नंबर UP33 8D 5877   बताया गया है.

इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. इस हादसे पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शोक व्‍यक्‍त किया है. साथ ही अधिकारियों को अहम निर्देश भी दिए हैं. राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है. घटना के बाद यूपी रोडवेज ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.