नवगछिया (भागलपुर)।
स्टेशन रोड नवगछिया के आक्रोशित दुकानदारों ने गुरुवार की अहले सुबह से स्टेशन रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया था। जिसकी वजह से सुबह से ही इस रास्ते से स्कूली बच्चों और उनके वाहन तथा रेल यात्रियों का बाजार की तरफ आना जाना पूरी तरह से बाधित हो गया था। जाम स्थल से सभी वाहनों को वापस लौटना पड़ रहा था। स्कूली मासूम नन्हे बच्चों को वाहन से उतर कर पैदल जाना पड़ा। दुकानदारों ने बिना किसी सूचना के रेल सड़क को जाम कर दिया गया था। जहां मौके पर कोई प्रशानिक पदाधिकारी या दंडाधिकारी भी मौजूद नहीं था। स्थानीय एवं रेल प्रशासन को सूचना पर नवगछिया सीओ और नगर पंचायत नवगछिया के कार्यपालक पदाधिकारी तथा आरपीएफ नवगछिया इंस्पेक्टर एवं जीआरपी नवगछिया के थानाध्यक्ष द्वारा समझाने और वार्ता के दौरान आश्वासन देने के बाद लगभग छह घंटे से लगा जाम हटाया जा सका।
दुकानदारों का आक्रोश इस बात को लेकर था कि बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी दुकानों के आगे लगे शेड इत्यादि को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जबकि मामला नाला सफाई कार्यक्रम का था, इससे शेड का कोई लेनादेना नहीं था। नाला सफाई के लिए पाट उठाया जा रहा था। इसी बीच बीती रात अचानक से सभी दुकानों के आगे बने शेड को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिससे उनकी दुकानदारी और जीविका पर प्रश्नचिन्ह लग रहा था।