ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने किया नवगछिया न्यायालय का निरीक्षण

बार एसोसियेशन ने सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र

भागलपुर से राजेश कानोड़िया

उच्च न्यायालय पटना के मुख्य न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रसाद शाही ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को व्यवहार न्यायालय नवगछिया का निरीक्षण किया। इस दौरान द्वितीय तल पर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी किया। साथ ही नवनिर्मित आवासों का भी निरीक्षण किया। इससे पहले मुख्य न्यायामूर्ति को न्यायालय परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। मौके पर भागलपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद पांडेय, जिला पदाधिकारी भागलपुर प्रणव कुमार, पुलिस अधीक्षक नवगछिया निधि रानी, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया मुकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती तथा व्यवहार न्यायालय नवगछिया के सभी न्यायिक दंडाधिकारी मौजूद थे।

वहीं मौके पर बार एसोसिएशन नवगछिया के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण चौधरी “कौशल” महासचिव जयनारायण यादव के नेतृत्व में मुख्य न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रसाद शाही को अनुसूचित जाति/जनजाति न्यायालय, किशोर न्यायिक परिषद, बाल यौन अपराध न्यायालय, मद्य एवं उत्पाद अधिनियम संबंधित न्यायालय, परिवार न्यायालय के गठन के साथ साथ नवगछिया को पूर्ण प्रशासनिक जिला का दर्जा, कचहरी परिसर में पोस्ट ऑफिस, एटीएम व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था इत्यादि ग्यारह सूत्री एक मांग पत्र सौंपा गया।

नवगछिया आने से पहले मुख्य न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रसाद शाही ने भागलपुर स्थित न्यायालय का भी निरीक्षण किया था। इस दौरान भागलपुर और नवगछिया के न्यायिक दंडाधिकारियों को पुराने और लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। इसमें अधिवक्ताओं को भी अपेक्षित सहयोग देने का निर्देश दिया। इसके बाद वे व्यवहार न्यायालय नवगछिया का निरीक्षण करने नवगछिया पहुंचे थे। जहां से वे वापस पटना प्रस्थान कर गए।