नवगछिया (भागलपुर)।
फेनी तूफान से आई आंधी-बारिश के चलते नवगछिया में जहां बिजली व्यवस्था बाधित हुई। वहीं खेतों में लगी मक्का की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। शुक्रवार को दिन भर तूफान के प्रभाव से बादल छाए रहे। शाम में बूंदाबांदी होते होते देर शाम और तेज हवा के साथ बारिश भी हुई। नवगछिया सहित कई जगहों पर बड़े और छोटे पेड़ गिरने से रात में ही बिजली बाधित हो गयी।
प्रखंड के कोसी पार ढोलबज्जा-कदवा इलाके में कई एकड़ खेतों में लगी मक्के की फसल गिरने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने कहा कि बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान के चलते फसलों को काफी क्षति पहुंची है। प्रशांत कुमार कन्हैया ने कहा कि किसानों को काफी क्षति पहुंची है। मक्के की फसल पकने में अभी कुछ और समय लगता लेकिन समय से पूर्व ही उनकी फसल गिर गई। जिन किसानों ने कर्ज लेकर खेती की थी उनकी हालत बहुत दयनीय हो जाएगी। पिछले वर्ष भी आई आंधी-बारिश के चलते सैकड़ों एकड़ केले की फसल गिरकर जमींदोज हो गई थी लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला है।