ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

टाइगर क्रिकेट एलेवन टीम का चयन

नवगछिया। हाईस्कूल नवगछिया में होने वाले क्रिकेट लीग के लिए शुक्रवार को टाइगर क्रिकेट एलेवन टीम का चयन हाई स्कूल नवगछिया मे ही किया गया। इस अवसर पर नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष सह आयोजन कमिटी के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, संयोजक घनश्याम प्रसाद सचिव, अशोक सिंह संयुक्त सचिव एवं जेम्स आदि उपस्थित थे। इस टीम में अनुराग कुमार ( कप्तान), अवनीश कुमार, मो शाजिद, निखिल रंजन, विशाल कुमार, दीपक राय, प्रतीक कुमार, श्रीधर पाण्डेय, रूमल कुमार, चिकू कुमार, अमृत कुमार, बंटी कुमार, औरंगजेब, प्रियदेव इत्यादि का चयन किया गया। नार्थ बिहार क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में नवगछिया क्रिकेट लीग का आयोजन हाई स्कूल नवगछिया मे दिनांक 12/5/19 को होने जा रहा है।