ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में कल से होगा दो दिवसीय अनुमंडल स्थापना दिवस का आयोजन

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, नवगछिया (भागलपुर)/संवाददाता। भागलपुर जिला अंतर्गत आने वाले नवगछिया अनुमंडल का 46 वां स्थापना दिवस कल 24 नवंबर को स्थानीय श्रीगोपाल गौशाला में मनाया जायेगा। इस मौके पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रभातफेरी, लोक नृत्य, नृत्य संगीत प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी, भाषण प्रतियोगिता, वादविवाद प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नवगछिया अनुमंडल स्थापना दिवस के उद्घाटनकर्ता भागलपुर के जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार होंगे। जहां मुख्य अतिथि नवगछिया की पुलिस अधीक्षक निधि रानी होंगी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, बिहपुर विधायक वर्षा रानी, विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह, मनोज यादव और डॉ एनके यादव तथा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति कुमारी रहेंगी।

इस मौके पर 24 नवंबर को प्रातः 7 बजे नवगछिया अनुमंडल कार्यालय से एक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जो गौशाला और नवगछिया बाजार के रास्ते नवगछिया रेलवे स्टेशन तक जाएगी। जिसमें सभी तबकों के लोग शामिल रहेंगे। अनुमंडल स्थापना दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह श्रीगोपाल गौशाला में दिन के 11 बजे होगा। जहां उद्घाटन के बाद कई क्षेत्रीय कार्यक्रम जैसे नवगछिया के इतिहास पर आधारित कार्यक्रम, बिहुला विषहरी पर आधारित कार्यक्रम, लोक नृत्य और लोक नाटक पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। इसके बाद दोपहर दो बजे से नृत्य संगीत प्रतियोगिता का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन भी 11 बजे दीप प्रज्वलन के बाद छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता वादविवाद आदि तथा किसानों द्वारा फल और सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके बाद दोपहर दो बजे से इंटर स्तरीय विद्यालय में क्रिकेट मैच का आयोजन होगा तथा संध्या 5 बजे से नृत्य संगीत का अंतिम चक्र सम्पन्न होने के पश्चात पुरस्कार वितरण किया जाएगा।