ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एनएच 31 पर अनियंत्रित ट्रक ने एक को रौंदा, दूसरे को किया घायल

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), खगड़िया। जिले के मानसी थाना क्षेत्र में पूर्वी ठाठा गांव के पास एनएच 31 पर अनियंत्रित ट्रक ने एक दूध कारोबारी को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं इस घटना में एक अन्य दूध कारोबारी घायल हो गया। मृतक दूध कारोबारी राजो यादव (50 वर्ष) ठाठा गांव का रहने वाला था। घायल युवक रूपेश कुमार भी इसी गांव का रहने वाला है। घटना उस वक्त हुई जब दोनों शनिवार की सुबह एनएच पार कर गंडक में स्नान करने जा रहे थे।

घटना के विरोध में और मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच जाम कर दिया। इस दौरान प्रदर्शन कर नाराजगी भी जताई। जाम के कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। जाम की सूचना पर सदर पुलिस इंस्पेक्टर, बीडीओ आबिद हुसैन व सीओ अरुण कुमार सरोज आदि घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद आसपास के थाने के पुलिस पदाधिकारी और जवान भी पहुंचे।

पदाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मृतक के आश्रित को तुरंत चार लाख मुआवजा देने की जिद पर अड़े थे। शीघ्र मुआवजे की राशि भुगतान के आवश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। करीब पांच घंटे के बाद आवागमन शुरू हुआ।  इधर, घटना शामिल ट्रक को महेशखूंट पुलिस ने जब्त कर लिया। हालांकि ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा।