ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जह्नु ऋषि पर बनेंगी फ़िल्म 'जह्नु गंगा'- गुलशन कुमार

राजेश कानोड़िया (नव-बिहार समाचार), भागलपुर। जिले के गंगा पार जाह्नवी चौक स्थित जयमंगल टोला परवत्ता में शुक्रवार को जह्नु ऋषि पर आधारित 'जह्नु-गंगा' हिंदी भक्ति फ़िल्म के फिल्मांकन करने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गंगोत्री जागरण मंच के अध्यक्ष गुलशन कुमार ने की।

इस बैठक में 'जह्नु-गंगा' फ़िल्म चलचित्र में फुल लेंथ निर्मित करने की निष्ठा ली गईं। इस दौरान 'जह्नु-गंगा' के कहानीकार श्री उमेश प्रसाद शर्मा 'उमेश', पटकथा लेखक श्री राकेश कुमार 'रंजन', गीतकार श्री पंकज प्रियदर्शी, लोकगायक श्री चेतन परदेशी सहित अभिनेता अजेश साहू, स्क्रीन फ़िल्म राइटर पंकज आचार्य, शिक्षक दयानंद सरस्वती, कवि श्रवण बिहारी, प्रधान शिक्षक चंद्रकांत'रवि', व्यंग्यकार अभिनंदन कुमार, भीम शर्मा, प्रभात कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।

मौके पर गंगोत्री जागरण मंच के अध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि हमलोग खास कर गंगा नदी के किनारे रहने वाले गंगोता जाति के लोग जह्नु ऋषि के ही वंशज हैं। जिन्होंने अपने प्रताप के बल पर एक समय धरती पर उतरी गंगा को अपने शरीर में समा लिया था। फिर काफी मिन्नत के बाद उन्होंने अपने शरीर से गंगा को वापस धरती पर आजाद कर दिया। तब से ही गंगा को ' जह्नु गंगा' यानि जाह्नवी के नाम से भी जाना जाने लगा।