नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया की कमान आज से ही लेडी सिंघम
निधि रानी ने संभाल ली है। जो इससे पहले मधुबनी जिला अंतर्गत झंझारपुर में एएसपी थी।
बिहार में 26 साल पहले बने पुलिस जिला नवगछिया के 28 वीं एसपी की कुर्सी संभालते ही निधि रानी ने नवबिहार समाचार को एक मुलाकात में बताया कि अब यहां अपराधियों की खैर नहीं रहेगी। लेकिन इस काम सहित सभी कामों में आम जनता का पूरा सहयोग अपरक्षित है। टीम के साथ काम करने से हर काम में सफलता मिलती है। इसलिए मेरी कोशिश रहेगी कि किसी भी मामले का त्वरित निष्पादन टीम द्वारा किया जाय।