नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया। भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र में जाह्नवी चौक के पास रविवार की सुबह 10 बजे भागलपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक सहित चालक फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, सुबह 10 बजे ऑटो नवगछिया से सवारी लेकर भागलपुर जा रहा था। जिसके जाह्नवी चौक के पास पहुंचते ही सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी। दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए मायागंज स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचते ही डॉक्टर ने औराडीह के दक्षिणी टोला, आलमनगर, मधेपुरा के रहने वाले सुनील कुमार (33)को मृत घोषित कर दिया। वहीं अथमलगोला, पटना के रहने वाले पंकज कुमार (35) की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि अठनिया दियारा, पीरपैंती के रहने वाले वकील यादव (70) की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा भी कई लोग घायल हुए हैं।