नवगछिया (भागलपुर) : बिहपुर के सोनवर्षा का कुख्यात चंदन कुंवर बुधवार को नवगछिया में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसपर मड़वा निवासी अधिवक्ता प्रमोद राय की हत्या समेत अन्य कई संगीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
एसपी पंकज सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चंदन किसी काम से नवगछिया आ रहा है। सूचना पर नवगछिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु, सअनि मंजर अहमद खां, सअनि राघव सिंह को सादे लिबास में एनएएच-31 पर कचहरी चौक के आसपास तैनात किया गया। इसी दौरान वहां चंदन आया, जिसे देखते ही दबोच लिया गया। चंदन पर अधिवक्ता प्रमोद राय की हत्या करने के अलावा गोली मारकर जानलेवा हमले करने के पांच मामले बिहपुर थाने में दर्ज हैं। नवगछिया थाने में भी उसके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। बता दें कि प्रमोद राय भागलपुर के नगर विधायक कांग्रेस के अजित शर्मा के ममेरे भाई थे।
कुख्यात राकेश राय ने अधिवक्ता की हत्या के लिए दी थी सुपारी
एसपी ने बताया कि पूछताछ में चंदन ने पुलिस के समक्ष अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसने बताया कि प्रमोद राय की हत्या के लिए खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी कुख्यात राकेश राय ने एक लाख 80 हजार रुपये की सुपारी दी थी। इसके बाद अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसने 15 मार्च 2016 को घटना को अंजाम दिया था। बिहपुर थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर प्रमोद राय को गोलियों से छलनी कर दिया था। इस मामले में पुलिस 12 आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर चुकी है। इस मामले में चंदन फरार चल रहा था। उस पर सीसीए-12 बी लगाने का प्रस्ताव भी पुलिस मुख्यालय पटना भेजा गया है।