नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया : तीन तलाक बिल के विरोध में आज मंगलवार 20 मार्च को भागलपुर जिला अंतर्गत पुलिस जिला नवगछिया में महिलाओं का मौन जुलूस निकाला जायेगा। यह मौन जुलूस
जीबी कॉलेज नवगछिया और मुमताज मोहल्ला नवगछिया से निकलेगा, जो विभिन्न चौक-चौराहों को पार करते हुए नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय पहुंचेगा। वहां अनुमंडल पदाधिकारी को मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस मौन जुलूस को लेकर सोमवार को नवगछिया थाने में शांति समिति की एक बैठक भी हुई, जिसकी अध्यक्षता नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने की। एसपी ने बताया कि महिलाओं का मौन जुलूस 10 बजे दिन से निकलेगा। इसके लिए 18 स्थानों पर पुलिस सहित दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। जुलूस के समय छोटे वाहनों को मंकदपुर चौक से बाजार की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी।
इस दौरान पश्चिम दिशा रंगरा चौक प्रखंड, गोपालपुर और अन्य स्थानों से आने वाले वाहनों को बाजार समिति मैदान में लगाया जाएगा। पूरब दिशा खरीक, बिहपुर, नारायणपुर से आने वाले वाहनों को नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में लगाया जाएगा। एम्बुलेंस इंटरस्तरीय कॉलेज में रहेगी। उस पर चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे। बैठक में एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, नवगछिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु, पूर्व वार्ड पार्षद इकराम सोनी, जदयू महासचिव शाहिद रजा, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह आदि कई प्रमुख लोग मौजूद थे।