ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में अभी अभी किसानों ने किया मिलन चौक को जाम

नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), भागलपुर। जिले के गंगा पार नवगछिया के विजय घाट कोसी पुल सह पहुंच पथ
निर्माण हेतु भूमि का अर्जन कर भुगतान नहीं करने को लेकर आमरण अनशन और धरना प्रदर्शन पर उतरे नवगछिया के कोसी पार स्थित कदवा दियारा, खैरपुर कदवा और ढोलबज्जा पंचायत के किसानों ने किया मिलन चौक को आज सुबह से जाम।
किसानों द्वारा किए गए इस जाम के कारण भागलपुर मधेपुरा मार्ग बाधित हो गया है। रास्ते में वाहनों की लंबी लाइन लगने लगी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी सूचना प्रशासन को दे दी गयी है।
किसान सुलो राय ने कहा अभी तक हम लोगो को झुठा आश्वासन देके रखा गया था लेकिन आज जबतक  सही आश्वासन नही मिलेगा तब तक नही हटेगे। इनके साथ मुक्ती साह, फुलो राय, छंगुरी सिह इत्यादि लोग शामिल हैं।