नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनाव 2018 के तहत नवगछिया स्थित जीबी कालेज और मदन अहल्या महिला कॉलेज में राजद का ही झंडा बुलंद हुआ। इन दोनों कालेज में छात्र संघ के सभी सीटों पर राजद ने ही कब्जा जमा लिया। जबकि काफी समय से अभाविप का बोलबाला रहा है। वहीं नारायणपुर में अभाविप ने जीत हासिल कर अपनी साख बचा ली।
मदन अहल्या महिला कॉलेज में
अध्यक्ष रूबी कुमारी
उपाध्यक्ष का पद खाली रह गया
सचिव सिंकी कुमारी
संयुक्त सचिव लिपिका कुमारी
कोषाध्यक्ष रीता सिंह
कालेज प्रतिनिधि 1 गुंजन कुमारी, 2 अंजली कुमारी
जीबी कालेज में विजयी छात्रों की सूची
अध्यक्ष सुकेश कुमार
उपाध्यक्ष मणिकांत यादव
सचिव मो कौशल आलम
संयुक्त सचिव श्याम कुमार
कोषाध्यक्ष हर्ष राज
कालेज प्रतिनिधि 1 अभिनाश कुमार, 2 अभिनव कुमार, 3 आमोद कुमार