ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जय श्रीराम के नारे से गूंजायमान हो उठी नवगछिया की फिजा

नव-बिहार न्यूज एजेंसी, नवगछिया। रामनवमी के मौके पर सोमवार की सुबह से ही दोपहर तक बिहार के पुलिस जिला नवगछिया की फिजा (वातावरण) जय श्रीराम के नारों से
गुंजायमान होती रही। जहां हजारों की संख्या में युवक और युवतियां, पुरुष और महिलाएं हाथों में महावीरी पताका थामे पूरे जोश से जय श्रीराम का नारा लगाते हुए पंचमुखी बाला जी धाम नवादा की ओर कूच करते देखे गये।
इस दौरान जहां जगह जगह प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा। एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, नवगछिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु सहित सभी थाना के थानाध्यक्ष, सभी बीडीओ, सीओ और अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार भी जुलूस के साथ साथ पैदल चलते हुए सभी पर नजर बनाए हुए थे। वहीं दर्जनों युवकों के हाथों में गदा, तलवार और त्रिशूल जैसी सामग्री भी दिखाई दे रही थी। इस जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं का जगह जगह पुष्प वर्षा और जल तथा शिकंजी और मिठाई से भी स्वागत किया गया।