ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हैरतअंगेज : अपनी शादी में डांस के दौरान दुल्हन ने दिया बच्ची को जन्म

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN)। इंग्लैंड के राउली में एक बेहद चौंकाने वाला मामला उस सामने आया है जब अपनी शादी में डांस करते वक्त एक दुल्हन ने बच्ची को जन्म दे दिया। खबर कुछ अटपटी सी और हैरतअंगेज सी लग रही है। जी हां, 19 साल की डैनी माउंटफोर्ड की शादी 18 साल के कार्ल से हुई। शादी के बाद दोनों गेस्ट्स के साथ फर्स्ट वेडिंग डांस कर रहे थे। और फिर...

- डैनी ने अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया, मैं उस वक्त डांस कर रही थी कि तभी अचानक मुझे लेबर पेन हुआ और बच्चा बाहर आना शुरू हो गया।

गेस्ट रह गए हैरान
- डैनी की हालत देख वहां मौजूद गेस्ट हैरान रह गए। कई लोग नहीं जानते थे कि वे पहले से ही प्रेग्नेंट हैं। डांस के दौरान ही उन्होंने बच्चे को जन्म देना शुरू कर दिया, तभी तत्काल  एम्बुलेंस से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।

गेस्ट्स से कहा चलने दो पार्टी
- किसी फिल्म के सीन की तरह ये पूरा दृश्य गेस्ट्स देखते रहे। इसी दौरान दूल्हे कार्ल ने गेस्ट्स को डांस और ड्रिंक्स जारी रखने के लिए कहा। कुछ देर बाद डैनी हॉस्पिटल से रिलीव कर दी गईं। दोनों ने अपनी बेटी का नाम जैसमिन रखा है।

डैनी ने बताया खास
- बच्चे को जन्म देने वाली दुल्हन डैनी ने कहा, ये मेरे लिए दुनिया का सबसे बेस्ट एक्सपीरियंस है। शादी के दिन ही मैंने अपनी बच्ची को जन्म दिया। डांस के दौरान मुझे पैरों में अजीब सी सनसनाहट महसूस हुई और मैं समझ गई कि मैं डिलिवरी के लिए तैयार हूं।