नव-बिहार समाचार, भागलपुर। इन दिनों उत्तर भारत में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर ट्रेनों की चाल पर भी अस्पष्ट दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से राजधानी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन सहित कई अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें इस ठंड के दौरान कुहासे का शिकार होने की वजह से काफी लेट से चल रही है। जिसके कारण यात्रियों को ठंड के दौरान स्टेशन पर भीषण शीतलहर का भी सामना करना पड़ रहा है।
रेल सूत्रों से प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार आज चल रही 12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 8 घंटे 11 मिनट लेट से चल रही है। जबकि कल भी यह ट्रेन लगभग 8 घंटे लेट से नवगछिया पहुंची थी। इसके साथ ही नवगछिया आने वाली 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस जहां 12 घंटे विलंब से चल रही है। वहीं 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 18 घंटे विलंब से चलने की सूचना मिल रही है।
इधर भागलपुर कल पहुंचने वाली 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस 25 घंटे 15 मिनट विलंब से चलते हुए आज भागलपुर पहुंचेगी। जबकि आज आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को दिल्ली से ही 11 घंटे 20 मिनट विलंब से चलाया गया है। वही 14056 ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय से 15 घंटे 40 मिनट और 13430 डाउन आनंद विहार मालदा सप्ताहिक एक्सप्रेस 16 घंटे 48 मिनट तथा 13414 डाउन फरक्का एक्सप्रेस 13 घंटे 42 मिनट लेट से चल रही है।