ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खासखबर: इन बिजली विहीन गांवों के उपभोक्ताओं को ही अब नये साल से मिलेगा केरोसिन तेल

नव-बिहार समाचार, नवगछिया/ भागलपुर : केरोसिन की किचकिच और कहानी अब बीते दिनों की जुबानी हो जाएगी। सरकारी निर्णय के अनुसार अब अगले माह जनवरी से जिस गांव में बिजली है, वहां केरोसिन का आवंटन बंद होगा. बिजली विहीन गांवों  में ही केरोसिन का वितरण होगा. सामान्य लोग ठेला वेंडर से एक लीटर केरोसिन लेंगे.

डीएम आदेश तितरमारे ने डीआरडीए सभागार में गुरुवार को अनुमंडलों से बिजली विहीन गांवों की सूची पर समीक्षा की. उन्होंने कहा कि ठेला वेंडर को गांव से जोड़ दें. उन गांवों में राशन दुकान से पीएचएच व अंत्योदय कार्ड धारक को दो-दो लीटर तथा अन्य उपभोक्ता को ठेला वेंडर से एक-एक लीटर केरोसिन मिलेगा. बैठक में तीनों अनुमंडल पदाधिकारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र कुमार दर्द उपस्थित थे.

ये हैं भागलपुर सदर अनुमंडल के बिजली रहित गांव
सदर अनुमंडल में नाथनगर के दो पंचायत के गांवों अजमेरीपुर, दिलदारपुर, मोहनपुर, रसीदपुर, रतीपुर बैरिया, दारापुर व शंकरपुर. जगदीशपुर के आठ पंचायतों में आंशिक, सबौर के रामनगर, गोराडीह के दोस्तैनी में केरोसिन का वितरण होना है.

कहलगांव अनुमंडल के गांव
कहलगांव प्रखंड के गांव कोदवार (आमापुर, मुशहरी टोला), अंतीचक (लालापुर, मलकपुर), बीरबन्ना (संस्थाली ओला, चंडीपुर, सलेमपुर पहाड़िया टोला, पछिया टोला), घोघा (पन्नुचक, अठगामा), जानीडिह (नया टोला), सलेमपुर सैनी (पहाड़िया टोला), ओरियप (चंडीपुर, पहाड़िया टोला), रामजानीपुर (पहाड़िया टोला), किसनदासपुर (पहाड़िया टोला).
सन्हौला प्रखंड के छोटी कांझा, छोटी धुटयानी, गोकपुर, बासाटोला रतनपुर जफरा, कुशापुर चखमजा, नया टोला हुकमा, महादेव स्थान अरार, पाठकडीह एकचारी, फुलवड़िया संथाली टोला, पकड़म्पा शर्मा टोला, पैरियाचक.
पीरपैंती प्रखंड के रानी दियारा टोपरा, बाखरपुर( पूर्वी व पश्चिमी), मानिकपुर, खबासपुर, एकचारी दियारा, श्रीमतपुर गोपालीचक, मोहनपुर, मोहनपुर मधुवन (मधुवन दियारा), बाबुपुर, परशुरामपुर, गोविंदपुर, ओलापुर, श्रीमतपुर हुजुरनगर, हरिणकोल (पहाड़िया टोला, ललमटिया), सलेमपुर(कमलगोराई, दुबोली), राजगांव अराजी (महेंदी पोखर), रिफातपुर (रख्खाटोला, बेलगाछी), रिफातपुर सिमानपुर(काजीवारा), महेशराम (बल्ली टीकर), हरदेवचक (नौवाचक, फुटहाचक), पीरपैंती (दानापुर), प्रसबन्ना (बढ़गामा पहाड़). 

नवगछिया अनुमंडल के गांव
नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा व कदवा दियारा. गोपालपुर प्रखंड में तिनटंगा व डिमाहा.
रंगरा चौक प्रखंड में तिनटंगा दियारा उत्तर, बैसी जहांगीपुर.
खरीक प्रखंड में लोकमानपुर.
बिहपुर प्रखंड के अहुति, गोविंदपुर गोविंद, कहारपुर, किशनपुर बनवारी.
नारायणपुर प्रखंड के बिशनपुर अमरी, दुधैला, शाहाबाद, शहजादपुर, शंकरपुर गोसांइदासपुर, युसूफपुर, मिर्जापुर में केरोसिन के ठेला वेंडर जायेंगे.