ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटने वालों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल


नव-बिहार समाचार, नवगछिया : पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत कदवा ओपी के डायवर्सन पर से मोटरसाइकिल व मोबाइल लूटने वाले दो आरोपी को कदवा पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा निवासी श्रवण कुमार एवं पंकज सिंह है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी हुई मोबाइल भी बरामद किया गया है। दस नवंबर की शाम में कदवा ओपी क्षेत्र के डायवर्सन के पास से मक्का व्यवसायी से चार की संख्या में अपराधी हथियार का भय दिखाकर मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट लिया था। इस संबंध में कदवा ओपी में भादवि की धारा 392 के तहत कांड संख्या 74/17 प्राथमिकी दर्ज किया गया था। पुलिस ने दोनो आरोपी को पूछताछ के पश्चात न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।