ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार की बिगड़ी बिजली पर हार्दिक ने जब कहा- बहुत काम आता है लालटेन, तो तेजस्वी ने ये कहा

नव-बिहार समाचार, न्यूज डेस्क। सोशल मीडिया पर अब लालटेन की राजनीति शुरू हो गई है। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के हाथ में लालटेन देखकर तेजस्‍वी ने कहा कि नफरतों के खिलाफ मोहब्‍बत की लालटेन जलाते रहना है।

दरअसल, पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि आज मैं अपने गांव आया हूं। लेकिन आज गांव में बिजली चली गई तो मैंने लालटेन जलाई और अंधेरा दूर किया। बहुत काम आता है लालटेन आज पता चला !

हार्दिक पटेल के इस ट्वीट पर पर रिट्वीट करते हुए राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने कहा कि हार्दिक भाई, नफरतों के ख़िलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना है। अन्याय के अंधेरों के ख़िलाफ न्याय का प्रकाश फैलाना है। डटकर लड़ना और लड़कर जीतना है। नौजवान है संघर्ष के सिवाय करना क्या है?

साथ ही तेजस्‍वी ने एक और ट्वीट किया कि मज़बूत होने में मज़ा ही तब है, जब सारे दुश्मन कमज़ोर करने पर तुले हो।