नव-बिहार समाचार, न्यूज़ डेस्क : आज के समय सबसे अधिक महत्वपूर्ण मैसेजिंग सेवा प्रदान करने वाली और फेसबुक के मालिकाना हक वाली मोबाइल मैसेजिंग एप सेवा ‘वाट्सएप’ 31 दिसंबर से कई प्लेटफॉर्म यानी कई मोबाइल फोन पर काम करना बंद कर देगी। एक्सप्रेसडाटसीओडाटयूके में सोमवार को छपी एक खबर में कंपनी की ओर से इसकी पुष्टि की गई है।
इस खबर के मुताबिक, मैसेजिंग एप वाट्सएप 31 दिसंबर से ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, विंडोज फोन 8.0 और पुराने प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करना बंद कर देगा। वाट्सएप संचालक ने कहा है कि 'हम इन प्लेटफार्म के लिए सक्रिय रूप से चीजें डेवलप नहीं करेंगे। कुछ फीचर्स कभी भी काम करना बंद कर सकते हैं।’ कंपनी ने कहा है कि ये प्लेटफार्म उस तरह की क्षमता नहीं रखते हैं, जिनकी जरूरत हमें अपने एप के फीचर्स विस्तार के लिए है।