झंडापुर में घर पर हुआ था हमला, माता-पिता और भाई की कर दी गई हत्या
बिंदी को भी मारने की हुई थी कोशिश, पीएमसीएच में चल रहा इलाज, हालत गंभीर
नव-बिहार समाचार, पटना : नवगछिया (भागलपुर) के झंडापुर गांव की गंभीर रूप से घायल बिंदी कुमारी पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में रह-रह कर कांप उठती है। उसकी हालत अत्यंत गंभीर है। होश आता है तो वह सिहर जाती है। उसके सिर में गहरी चोट है। डॉक्टरों ने सीटी स्कैन कराया है, दिमाग में गहरे जख्म का पता चला है। अस्पताल प्रशासन ने बिंदी को सर्जिकल आइसीयू में भर्ती कर इलाज प्रारंभ कर दिया है। फिलहाल न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर इलाज कर रहे हैं।
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. दीपक टंडन के अनुसार बिंदी की स्थिति अत्यंत गंभीर है। अगले 48 घंटे तक डॉक्टर उसे गंभीरता से निगरानी कर रहे हैं। आइसीयू की सुरक्षा सख्त की गई है।
इधर बिंदी की देखरेख कर रहे राजेंद्र राम ने बताया कि शनिवार की रात सभी खाना खाकर सोने चले गए। सुबह पांच बजे बिंदी के घर से कोई नहीं निकला तो संदेह हुआ। अंदर जाकर देखा बिंदी के पिता गायत्री राम एवं मीना देवी की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। छोटे भाई छोटू को धारदार हथियार से काटा गया था। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि घटना का मूल कारण मछली विवाद हो सकता है। बिंदी के पिता मछली का कारोबार करते थे। उससे जोड़कर ही कोई विवाद सामने आ सकता है।
सांसद ने बिंदी को देखा : भागलपुर के सांसद बुलो मंडल एवं पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने पीएमसीएच जाकर बिंदी को देखा। सांसद ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि बिंदी का हर संभव बेहतर इलाज किया जाए।’
मां-बेटी के साथ नहीं हुआ है दुष्कर्म : डीआइजी
डीआइजी विकास वैभव सोमवार की शाम झंडापुर महादलित टोला पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। इससे पहले उन्होंने नवगछिया में नवबिहार समाचार को बताया कि मृतक मीना देवी व घायल पुत्री बिंदी के साथ मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। 24 घंटे के अंदर घटना का भी खुलासा कर दिया जाएगा। मौके पर नवगछिया के एसपी पंकज कुमार सिन्हा, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन भी मौजूद थे।