ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित हुई एक परिचर्चा संगोष्ठी

भागलपुर : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर भागलपुर के डीआरडीए सभागार में आयोजित एक संगोष्ठी में वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि पारदर्शी पत्रकारिता में किसी प्रकार
का भय नहीं रहता है। उन्हें सुरक्षा की भी आवश्यकता नहीं है। पत्रकारों को सत्य बातों को ही लिखना चाहिए।
एसएसपी ने उक्त बातें गुरुवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित मीडिया के सामने चुनौतियां विषय पर परिचर्चा में कही। इसके पूर्व एसएसपी, डीडीसी आनंद शर्मा, डीपीआरओ बिंदुसार मंडल व वरीय पत्रकारों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एसएसपी ने पीत पत्रकारिता से बचने की सलाह दी। डीडीसी ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है। पत्रकार को सेवा भाव से काम करना चाहिए।
जनसंपर्क पदाधिकारी ने कहा कि भागलपुर में शीघ्र ही प्रेस क्लब काम करने लगेगा। उन्होंने पत्रकारों के लिए मजीठिया आयोग एवं सुप्रीम कोर्ट के द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी शीघ्र लागू करने की वकालत की। वाणिज्यकर उपायुक्त ने जीएसटी की जानकारी दी। बैठक में पत्रकारों ने समाचार संकलन में आने वाली समस्या से अवगत कराया। डीडीसी ने कहा कि समस्या का समाधान किया जाएगा।