मुजफ्फरपुर : स्थानीय एक अदालत में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एवं बिहार के बक्सर से भाजपा सांसद अश्विनी चौबे द्वारा बिहार के लोगों के दिल्ली स्थित एम्स में इलाज के लिए भीड़ लगाने की कथित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ एक परिवाद पत्र दायर किया गया है.
मुजफ्फरपुर के ही निवासी सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी द्वारा चौबे के खिलाफ सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हरि प्रसाद की अदालत में उक्त परिवाद पत्र भादंवि की धारा 504 और 506 के तहत दायर किया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने उक्त परिवाद पत्र के सुनवाई की तारीख मंगलवार को निर्धारित की है.
हाशमी ने आरोप लगाया है कि समाचार पत्रों के माध्यम उन्हें यह पता चला कि अश्विनी चौबे ने दिल्ली के एम्स में पदस्थ चिकित्सकों को ऐसे मरीजों को इलाज के लिए बिहार वापस भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के इस तरह के बयान से बिहार का निवासी होने के कारण वे आहत होने के साथ अपने को अपमानित भी महसूस कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि रविवार को पटना में टीकाकरण को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उक्त टिप्पणी करते हुए मंत्री ने कहा था कि दिल्ली एम्स को निर्देश दिया गया है. पटना एम्स में जिन बीमारियों का इलाज चल रहा है, संबंधित मरीजों को वहां भेज दिया जाये.