नव-बिहार समाचार, नवगछिया : पूर्व मध्य रेलवे दीवाली एवं छठ के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से दानापुर से न्यू जलपाइगुड़ी के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलायेगा. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य यातायात परिचालन प्रबंधक ने बताया कि 11 अक्तूबर से ट्रेन संख्या 03252 दानापुर न्यू जलपाइगुड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. यह विशेष ट्रेन किराये पर चलायी जायेगी.
जो सप्ताह में एक दिन बुधवार को दानापुर से न्यू जलपाइगुड़ी के लिए चलेगी. ट्रेन दानापुर से चल कर पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, बारसोई, किशनगंज होते हुए न्यू जलपाइगुड़ी तक जायेगी. पुनः यह ट्रेन गुरुवार को न्यू जलपाइगुड़ी से प्रस्थान कर किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्रा होते हुए दानापुर पहुंचेगी.
यह ट्रेन 11 अक्तूबर, 18 अक्तूबर, 25 अक्तूबर, एक नवंबर, 8 नवंबर, 15 नवंबर, 22 नवंबर एवं 29 नवंबर को दानापुर से जलपाइगुड़ी के लिए प्रस्थान करेगी तथा 12 अक्तूबर, 19 अक्तूबर, 26 अक्तूबर, 2 नवंबर, 9 नवंबर, 16 नवंबर, 23 नवंबर, 30 नवंबर को न्यू जलपाइगुड़ी से प्रस्थान कर दानापुर के लिए चलेगी.
इस ट्रेन में कुल 20 बोगियां होंगी. इसमें 2 ब्रेक, 6 जेनरेल कोच, 6 थ्री टीयर, 4 थ्री टीयर एसी, 2 टू टीयर एसी रहेगा. इससे यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. बता दें की पहले से ही ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है. स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.