ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: कबड्डी में जेपी कॉलेज ने शील्ड पर जमाया कब्जा

नव-बिहार समाचार, नारायणपुर/ नवगछिया : अंतर महाविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल में जेपी कॉलेज ने
आरडी डीजे कॉलेज को 56.31 से हराकर विश्वविद्यालय शील्ड पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि में विश्वविद्यालय खेल के संयुक्त सचिव सह पर्यवेक्षक शाहिद राजा जमाल थे, जिन्होंने प्राचार्य डॉ. विभांशु मंडल के साथ मिलकर विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया।
आयोजन सचिव डा. राजीव कुमार ने बताया कि बेस्ट रेडर का खिताब डीजे कॉलेज के अभिनाश को मिला। बेस्ट कैचर का अवार्ड जेपी कॉलेज के सचिन कुमार, बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट जेपी कालेज के जितेन्द्र को मिला। पुरस्कार वितरण में प्रो. नलिन कुमार, डॉ. राजवंश यादव, प्रो. शैलेन्द्र ने सहयोग प्रदान किया। मैच के संचालन में गौतम कुमार प्रीतम एवं उनकी टीम ने महती भूमिका निभाई।