ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा की तिथि घोषित, प्रेक्टिकल होगा पहले

बोर्ड के अध्यक्ष

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, पटना: बिहार में 2018 में होने वाली इंटर परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अगले साल ये परीक्षा फरवरी माह में आयोजित करने की घोषणा की है.

बोर्ड के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने रविवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 के तीनो संकाय के परीक्षा कार्यक्रम की रविवार को घोषणा भी की गई. परीक्षा का आयोजन 06 फरवरी 2018 से 16 फरवरी 2018 के बीच किया जायेगा.

परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:45 से शुरू होकर दोपहर 1 बजे समाप्‍त होगी. दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1:45 बजे से शुरू होकर 5 बजे खत्‍म होगी.

अध्‍यक्ष आनंद किशोर के मुताबकि वर्ष 2018 में प्रैक्टिकल परीक्षा वार्षिक परीक्षा से पहले ली जायेगी. यह 11 से 25 जनवरी के बीच होगी. बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए वर्ष 2018 की परीक्षा से ही प्रैक्टिकल परीक्षा में होम सेंटर को समाप्‍त करने का निर्णय लिया गया है।