नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, पूर्णिया : बिहार में पूर्णिया जिले के लाटरी किंग कहे जाने वाले राजू खान की मंगलवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई. जिसका आरोप उसके प्रतिद्वंदी वीरेंद्र चौधरी पर लगाया गया है. राजू खान को हमले के बाद स्थानीय मैक्स 7 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस एवं वरीय पदाधिकारी पहुंच कर केम्प कर रहे है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. खबर मिलने तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई थी.
जानकारी के मुताबिक राजू खान और वीरेंद्र चौधरी दोनो को पूर्णियां का लॉटरी किंग कहा जाता है. दोनो ने लॉटरी के धंधे से अकूत सम्पत्ति कमाई. शहर के सबसे अतिव्यस्त कहे जाने वाले खुशकीबाग और गुलाबबाग ये दोनों पूर्णिया की इतनी बड़ी मंडी है जहाँ से सिर्फ हाट के दिन तकरीबन हजार करोड़ रूपये से अधिक का ट्रांजेक्शन होता है.
ऐसे में इस मंडी का महत्व इतना बढ़ गया है कि छोटा से बड़ा हर कोई एक बार जरूर इस मंडी का दर्शन करना चाहता है. अपराधी इस मंडी पर इन्ही सब चीजों का फायदा उठाकर अपना कारोबार चलाते है. सूत्रों के अनुसार सिर्फ हाट के दिन 3 से 4 करोड़ की लॉटरी बिकती है.लॉटरी में इन दोनों का अलग-अलग धंधा है.
एक समय था जब दोनों का धंधा साथ-साथ होता था. लेकिन आज इस धंधे में इतनी रिस्क और कमाई बढ़ गई है कि अब इन लोगों में वर्चस्व की बात बढ़ने लगी. जिसका नतीजा आज रात को गोलियों की तड़तड़ाहट एवं राजू खान की मौत से हुई.