नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, आरा : उड़ीसा के टॉप मोस्ट अपहृत व्यवसायी डॉ मानस रंजन दास को भोजपुर जिले के कोइलवर और टाउन थाना के बीच सपना सिनेमा मोड़ से पुलिस कप्तान अवकाश कुमार की टीम ने बरामद कर बड़ी सफलता पायी है. हाजीपुर से ओडिशा जाने के क्रम में डॉ मानस रंजन दास का अपहरण पिछले 24 अगस्त को झारखंड के गिरिडीह से कर लिया गया था. वे पुरी के मूल निवासी हैं, लेकिन कुछ सालों से भुवनेश्वर में कारोबार कर रहे थे. साथ ही हाजीपुर में उनका व्यवसाय चल रहा है.
बता दें कि झारखंड के गिरिडीह के डुमरी में हेटटोला के पास बीते 24 अगस्त को उनका अपहरण हुआ था. तब काफी हाय तौबा मचा हुआ था. उस समय बताया गया था कि डॉक्टर कोलकाता जा रहे थे. सीसीटीवी फुटेज में बरही की ओर गाड़ी के जाने की पुष्टि हुई थी. उस समय चर्चा थी कि घरवालों से अपहर्ताओं ने फिरौती में पांच करोड़ की मोटी रकम मांगी थी. यह भी बताया गया था कि बदमाशों ने व्यवसायी को अपहरण कर बिहार ही लाया है.
दरअसल व्यवसायी डॉ मानस रंजन दास मूलत: भुवनेश्वर का रहनेवाला है तथा वे मुर्गी दाना के बड़े व्यवसायी हैं. उनका बिजनेस बिहार से लेकर ओडिशा, बंगाल, झारखंड व उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है. उनका बिहार के हाजीपुर में मुर्गी दाना का बहुत बड़ा प्रोसेसिंग प्लांट है. उस समय व्यवसायी मानस हाजीपुर प्लांट से अपनी ऑडी कार स्वयं चलाकर कोलकाता होते हुए भुवनेश्वर जा रहे थे. इसी बीच गिरिडीह में टाटा सूमो से ओवरटेक कर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था.
इधर आरा से बरामद व्यवसायी मानस का कहना है कि उसका अपहरण गलतफहमी के कारण कर लिया गया था. ऐसे में पुलिस का दवाब पड़ा तो उन्हें छोड़ दिया गया. हालांकि जिस समय उन्हें बरामद किया गया, उस समय उनकी आंखों पर बदमाशों ने काला चश्मा लगा दिया था तथा उन्हें इनोवा गाड़ी में बैठा कर रखा था. इसी बीच पुलिस की छोपमारी को देखते हुए बदमाश भाग गये.