नव-बिहार समाचार, नवगछिया : पुलिस अधीक्षक नवगछिया पंकज सिन्हा ने गुरुवार को अपराध गोष्ठी के दौरान विभिन्न कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए निलंबित किये गए नवगछिया थाने के
एएसआइ महताब खां को एक हजार और भवानीपुर सहायक थाना के दारोगा दया शंकर राय को सात सौ तथा गोपालपुर थाना के दारोगा कुमार राजीव रंजन को पांच सौ रुपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। इससे पूर्व एसपी ने अपराध गोष्ठी में कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने दीपावली, काली पूजा व छठ पूजा में प्रतिमा स्थापित करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया।
बताते चलें कि नवगछिया आदर्श थाना (टाउन थाना) के निलंबित एएसआई मेहताब खां को अगस्त माह की अपराध नियंत्रण बैठक के दौरान भी एसपी पंकज सिन्हा द्वारा विभिन्न मामलों के बेहतर निष्पादन के लिये प्रथम पुरस्कृत किया था।
इस बैठक के दौरान एसपी नवगछिया ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि पूजा पंडाल व विसर्जन के दौरान डीजे की आवाज कम हो। तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई करें। छठ पूजा के दौरान विक्रमशिला सेतु पर जाम नहीं लगे इसका खास ध्यान रखें। विक्रमशिला सेतु सहित कोसी व गंगा नदी के घाटों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा। अवैध शराब की बिक्री व जुए के खेल रोकने के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया।
इस अपराध नियंत्रण गोष्ठी में एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, पुलिस निरीक्षक सह नवगछिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, खरीक थानाध्यक्ष सुदीन राम, परवत्ता थानाध्यक्ष शिव कुमार आदि मौजूद थे।