नव-बिहार समाचार, नवगछिया / भागलपुर। जहां आम दिनों में ट्रेनों का लेट चलना तो आम बात है ही। वहीं त्योहारों के मौके पर भी ट्रेनों का लेट से चलना लगातार जारी है।
इसी क्रम में आज भी 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस लगभग 9 घंटे तो 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 8.30 घंटे तथा 15910 डाउन अवध असम एक्सप्रेस 2 घंटे विलंब से चल रही है। साथ ही 55222 सवारी गाड़ी भी 3.16 घंटे लेट से चल रही है।
इसके अलावा 13483 अप फरक्का एक्सप्रेस 13.52 घंटे, 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस 2.22 घंटे, 12253 अप यशवंतपुर एक्सप्रेस 2.09 घंटे और 14055 ब्रमपुत्र मेल 2.56 घंटे लेट से चल रही है।